दीपका क्षेत्र में दो लोग हुए ठगी का शिकार  सिम बंद होने का झांसा और मोबाइल हैक कर दिया घटना को अंजाम

- Advertisement -

कोरबा@M4S: दीपका क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल सिम बंद करने के नाम पर 44 हजार 900 रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रगति नगर दीपका निवासी कमलेश चंद्रा का भारतीय स्टेट बैंक में खाता है। उसके मोबाइल पर कॉल आया और सिम बंद होने की जानकारी दी गई। कमलेश ठग के झांसे में आ गया। इस बीच ठग ने एक हफ्ते के भीतर अलग-अलग किश्तों में लगभग 44 हजार 990 रुपए की ठगी कर ली। खाते से रुपए आहरण की जानकारी होने पर इसकी सूचना बैंक को दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने जागरूकता अभियान चलाया जाता है। किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल, ओटीपी नहीं बताने की सलाह दी जाती है। इसी तरह महिला का मोबाइल हैक कर 41 हजार 670 रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। प्रगति नगर दीपका में गीता राठौर रहती है। गीता के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। इस बीच ठग उसके मोबाइल को हैक कर लिया। उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से चार दिनों के भीतर 41 हजार 670 रुपए की आहरण कर लिया। पुलिस ने मामले में ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!