भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से की सौजन्य भेंट, कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं पर दिलाया ध्यान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:एसईसीएल (SECL) की गेवरा परियोजना में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर श्री शर्मा ने मंत्री  का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कोरबा कोयलांचल क्षेत्र की समस्याओं एवं अपेक्षाओं से उन्हें अवगत कराया।

उन्होंने कोयला खदानों में कार्यरत श्रमिकों की समस्याएं, अधोसंरचना विकास, पर्यावरणीय संतुलन, विस्थापितों की पुनर्वास स्थिति और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। श्री शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मंत्रालय स्तर पर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक  प्रेमचंद पटेल और कोरबा महापौर  संजू देवी राजपूत भी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर मंत्री श्री रेड्डी से कोरबा क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

यह मुलाकात कोयलांचल क्षेत्र के विकास, स्थायित्व और श्रमिक हितों की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!