बिलासपुर@M4S: “आपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत प्रभारी सीआईबी/रायपुर के नेतृत्व में सीआईबी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन रायपुर के सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन चौक के पास समय दोपहर 12:30 बजे से 13:20 बजे के मध्य चेकिंग के दौरान 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जो भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों की पॉकेटमारी/मोबाइल चोरी की नीयत से स्टेशन परिसर में घुसने की फिराक में थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रेलवे स्टेशन रायपुर में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी एवं मोबाइल चोरी की योजना बना रहे थे। तत्पश्चात सभी को स्थानीय पुलिस थाना गंज, रायपुर को सुपुर्द किया गया, जहां अपराध क्रमांक 55/2025, 56/2025, 57/2025, 58/2025 धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस दिनांक 07.04.2025 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्यवाही की गई।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे चेकिंग अभियान भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगे।