पेंड्रा रोड क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रत्येक बुधवार को मिलेगी इलाज हेतु ओपीडी की सुविधा
बिलासपुर@M4S:मंडल प्रशासन, रेल कर्मियों व उनके आश्रितों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने हेतु प्रतिबद्ध है | रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए रेलवे चिकित्सालय के साथ ही उनके कार्यस्थलों में भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ अथवा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में मंडल के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में कार्यरत, सेवानिवृत्त व उनके आश्रितों की बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु एवं समय पर प्राथमिक चिकित्सा, दवाएं और बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में लॉकअप डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया है । इस डिस्पेंसरी का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
लॉक-अप डिस्पेंसरी एक छोटा चिकित्सा केंद्र है जो रेलवे कर्मचारियों को उप-स्वास्थ्य केंद्र की तरह प्राथमिक चिकित्सा, दवाएं और बुनियादी स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करता है | लॉकअप डिस्पेंसरी में टीकाकरण सहित प्राथमिक उपचार की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं । इस डिस्पेंसरी में सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को नियमित ओपीडी की सुविधा मिलेगी, जहां पर रेलवे चिकित्सकों तथा प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ द्वारा इलाज के साथ ही स्वास्थ्य संबन्धित परामर्श दी जाएगी ।
मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने कहा, कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस लॉकअप डिस्पेंसरी के माध्यम से मंडल के ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को उनके कार्यस्थलों के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की नवीन पहल है | इस नई सुविधा से न केवल पेंड्रा रोड बल्कि आसपास के स्टेशनों में कार्यरत लाभान्वित होंगे |