आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु टीम रवाना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के 16 किकबॉक्सर्स ले रहे भाग

- Advertisement -

 

कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षित 10 खिलाड़ी दिखाएंगे रिंग में दांव पेंच

कोरबा@M4S:एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) के तत्तवधान में 20 से 24 मार्च 2025 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के चयनित खिलाड़ी रवाना हुए। खिलाड़ियों की रवानगी के पूर्व विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा द्वारा उन्हें ट्रेकसुट कीट आदि प्रदाय कर प्रोत्साहित किया गया।


सभी खिलाड़ियों का चयन डी पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित इंटर कालेज किकबॉक्सिंग स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के महिला पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्गो में प्वाइंट फाइटिंग एवं लो किक एवं इवेंट्स में टीम कोच प्रभात साहू, रघुनाथ नायक एवं मैनेजर कुसुम के साथ हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रवाना हुए हैं। छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदिवान ने बताया कि आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टेक्निकल आफिशियल हेतु वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के देश भर के तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रतियोगिता ग्लोबल स्पोर्ट्स डाटा तकनीक के माध्यम से डिजिटली सम्पन्न कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय की टीम शासकीय इंजियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा से लोकिता चौहान, जगदीश यादव,तुषार सिंह ठाकुर,अभिषेक रजक, पुष्पराज, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा से घनश्याम जायसवाल, हुफैजा फातिमा, मार्डन एम सी एम आई टी कॉलेज से सोमेश साहू, डी पी विप्र महाविद्यालय से नकुल साहू, बिलासा महाविद्यालय से अनुश्री साहू, एस बी टी कॉलेज से सूरज साहू, प्रिय भोई, किरण साहू, रुचिरा नायडू, तथा एल सी आई टी कॉलेज से विनय साहू,नयनतारा महाविद्यालय से हर्षिका साहू विभिन्न वजन वर्गों में प्वाइंट फाइटिंग एवं लो किक इवेंट में किकबॉक्सिंग खेलेंगे। सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री छगन मुंदड़ा, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई, डी पी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य अनुभाई सोनी, क्रीड़ा अधिकारी आलोक शर्मा, बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी सुरेश सिंह पवार, शासकीय ईवी पीजी महाविद्यालय की प्राचार्या , क्रीड़ा अधिकारी बोगी शंकर राव, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुलकर, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, रघुनाथ नायक , जुनैद आलम, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव,शुभम यादव, व्यंकटेश दास मानिकपुरी , रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, स्टालिन कुमार ,दीपक यादव, जय कुमार, उमा कौशिक, आशीष प्रजापति , जयंती दास, दिपेश साहू,, मयंक डडसेना,विकास नामदेव, रमेश साहू ,चांद साहू, हिमांशु यादव सहित वरिष्ठ खिलाड़ीयों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!