PM Internship Scheme Apply Online: ऐसे करें स्कीम में अप्लाई
इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। अगर आप पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।
- स्टेप 1- सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2- इसके बाद दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर, जानकारी भरें।
- स्टेप 3- इसके बाद दिए गए, लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर, लॉगिन करें।
- स्टेप 4- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर, सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- स्टेप 5- अंत में आपको फॉर्म जमा कर, भविष्य के लिए पेज सेव करना होगा।
PM Internship Scheme Eligibility: क्या है योग्यता?
अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसमें मांगी गई योग्यता को समझ लें। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 24 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही इस स्कीम में 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं।
क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में की थी. इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इसके साथ ही उनके करियर को नई दिशा देना भी है।
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जो भी आवेदनकर्ता स्कीम के तहत चुना जाएगा, उसे 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। जिससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।