’गिव वे टू एम्बुलेंस’ अभियान से जुड़े विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

- Advertisement -

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां उनके निवास में आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक निजी स्कूल में अध्ययन कर रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लोग एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान ’गिव वे टू एम्बुलेंस’ से जुड़े हैं। जागरूकता अभियान के सिलसिले में वे लोग छत्तीसगढ़ के भ्रमण पर आए हैं। यहां भी वे लोगों से मिलकर एम्बुलेंस को रास्ता देने की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी सराहना की।
विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इससे पहले उन लोगों ने आंध्रप्रदेश और ओड़िशा में भी इस अभियान के अंतर्गत लोगों से मुलाकात की थी। अब तक वे लोग लगभग 12 हजार लोगों से मिल चुके हैं। बच्चों ने मुख्यमंत्री को उनका एक चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री नलीनकांत श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ के ये बच्चे विशाखापट्टनम के ओकरिज इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!