कलेक्टर अजीत वसंत ने अवैध रूप से प्राप्त शासकीय पट्टे को किया निरस्त

- Advertisement -
कलेक्टर न्यायालय में सुनवाई करते हुए अविधिमान्य होने के कारण की कार्यवाही

कोरबा@M4S: कलेक्टर  अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट न्यायालय में सुनवाई करते हुए श्री प्रेमदास पिता मंगलदास को अवैध रूप से प्राप्त शासकीय पट्टे को निरस्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसमा तहसील के ढोंगदरहा निवासी आवेदक अमृत लाल पिता सखाराम द्वारा पट्टा निरस्त किये जाने हेतु शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायालय कलेक्टर कोरबा में प्रकरण दर्ज कर विधिवत जांचोपरांत न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए मौका स्थल में भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम-ढोंगदरहा प0ह0नं0-34 तहसील भैंसमा स्थित ख0नं0 571 रकबा 0.648 हे0 भूमि पर श्री प्रेमदास पिता मंगलदास को प्राप्त अवैध शासकीय पट्टा को न्यायालय कलेक्टर कोरबा द्वारा निरस्त किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!