भाटापारा@M4S: कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट, देवरी भाटापारा की सहायक प्राध्यापक डॉ. पूर्णिमा कौशिक ने शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने आईएसबीएम विश्वविद्यालय, नवापारा कोसमी छुरा, गरियाबंद (छत्तीसगढ़) से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
डॉ. पूर्णिमा कौशिक ने अपने शोधकार्य को डॉ. सिद्धेश्वर मिश्रा के निर्देशन में पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधक मनीष शुक्ला, प्राचार्य डॉ. वंदना चौहान, समस्त प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत और समर्पण अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
रायपुर में निवासरत डॉ. पूर्णिमा कौशिक की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त किया। पति श्री दिनेश चंद्र कौशिक, पुत्रियां दीपाली कौशिक और सौम्या कौशिक ने उन्हें बधाई दी। दिवंगत पिता स्वर्गीय श्री मोहनलाल कौशिक और माता जानकी कौशिक का आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहा।
परिवार ने कहा कि डॉ. पूर्णिमा कौशिक की यह सफलता उनके वर्षों के परिश्रम और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी शिक्षा और समाज के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी।
संस्थान और परिवार के साथ-साथ शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने भी डॉ. पूर्णिमा कौशिक को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।