- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 का आयोजन राज्यभर ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 एवं 28 फरवरी 2025 को आयोजित करवाया जायेगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 1429800 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से लेवल 1 के एग्जाम के लिए 346625, लेवल 2 एग्जाम के लिए 968501 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया वहीं दोनों लेवल के लिए 114696 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है।
राजस्थान सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए 5 दिनों तक फ्री बस सफर का दिया तोहफा
बड़ी संख्या में छात्र रीट एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं। इसी को देखते हुए राजस्थान की सरकार ने सभी स्टूडेंट्स को बस में फ्री सफर करने की अनुमति दी है। सभी अभ्यर्थी बस में अपना रीट एग्जाम एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में सफल कर पाएंगे। हालांकि स्टूडेंट्स के वाल रोडवेज बस में ही सफर कर पाएंगे।
पांच दिनों तक रहेगा फ्री सफर का मौका
आपको बता दें कि एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्रों को 5 दिनों तक फ्री सफर की अनुमति दी गई है। ऐसे में छात्र एग्जाम शुरू होने से दो दिन पहले और एग्जाम संपन्न होने के दो दिन बाद तक रोडवेज बस में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में सफर कर सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन का भी इंतजाम
रीट एग्जाम में छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए 26 एवं 27 फरवरी को स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा भी की गई है। यह ट्रेन कुल 22 डिब्बों की होगी। इसमें से 20 कोच पूरी तरह से सामान्य श्रेणी के होंगे जिसमें कोई भी स्टूडेंट सफर कर सकेगा। ट्रेन के 2 कोच गार्ड के लिए आरक्षित हैं।
परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट
सभी आवेदनकर्ताओं की जानकारी के लिए बता दें कि RBSE की ओर से राज्यभर में रीट एग्जाम का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन अपरान्ह 3 बजे से सायं 5:30 तक आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।