डायमंड जुबली जम्बूरी में कोरबा के स्काउट्स गाइड्स ने की भागीदारी -त्रिची, तमिलनाडु में देश- विदेश से 15 हजार स्काउट्स, गाइड्स जुटे

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: डायमंड जुबली जम्बूरी में कोरबा जिले से 10 स्काउट्स, गाइड्स तथा जिला संगठन आयुक्त द्वय सम्मिलित हुए।

डायमंड जुबली जम्बूरी का आयोजन तमिलनाडु स्थित त्रिची, मन्नापराई में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में डायमंड जुबली जम्बूरी आयोजित की गई। इस जम्बूरी में देश- विदेश से लगभग 15 हजार की संख्या में स्काउट आंदोलन से जुड़े लोग शामिल हुए। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ से 200 की संख्या वाले दल ने राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन और राज्य सचिव कैलाश सोनी के दिशा- निर्देश पर भागीदारी की। डायमंड जुबली जम्बूरी में कोरबा जिले से जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक के नेतृत्व में स्काउट वैभव डहरिया, रामकिशन यादव, सक्षम केंवट, गाइड पूर्वा सोनी, मनीषा साहू, पुष्पांजली साहू, दिशा कर्ष, अनुभा राठौर, प्रतिभा साहू, सृष्टि कुर्रे ने भागीदारी की। जिला संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी राज्य स्टॉफ के तौर पर सम्मिलित हुईं। प्रतिभागियों ने पेजेंट शो, फिजिकल डिस्पले, मार्च पास्ट, कैम्प क्राफ्ट, कैम्प फायर, राज्य प्रदर्शनी, स्किल- ओ- रामा, लोक नृत्य, फूड प्लाजा, पेट्रोल इन काउंसिल, एडवेंचर सहित अन्य गतिविधियों में भाग लिया। चलित झांकी तथा छत्तीसगढ़- डे के दौरान छत्तीसगढ़ के दल ने अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति के माध्यम से पूरे देश का ध्यान आकृष्ट किया और प्रशंसा प्राप्त की। छत्तीसगढ़- डे में राष्ट्रीय और कई राज्यों के डेलिगेट्स सम्मिलित हुए। दल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए ए एवं बी ग्रेड का उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया। डायमंड जुबली जम्बूरी का समापन समारोह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने डायमंड जुबली जम्बूरी के समापन आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को मशाल सौंपी। डायमंड जुबली जम्बूरी का समापन, 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी तथा प्रथम विश्व गर्ल गाइड जम्बूरी का आयोजन इसी साल छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!