वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में आज प्रदेश की श्रेया शुक्ला की फाइट कजाकिस्तान के मकशॉट एलिना के साथ

- Advertisement -

 

सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा की खिलाड़ी है श्रेया

राज्य के 14 खिलाड़ी कर रहे शिरकत, सभी ने किया अच्छा प्रदर्शन

कोरबा@M4S:वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा 1 से 5 जनवरी तक नई दिल्ली के के डी जाधव इनडोर स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय स्तर की वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 14 एवं सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा से 5 खिलाड़ी भाग ले रहे।
जिले के सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी की खिलाड़ी श्रेया शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, फाइनल बाउट में श्रेया आज कजाकिस्तान की मकशॉट एलिना के साथ भिड़ेगी। कजाकिस्तान की खिलाड़ी ने पूर्व में उजबिजेकिस्तन वर्ल्ड कप, बुडापेस्ट वर्ल्ड कप एवं टर्की ओपन जैसी अंतराष्ट्रीय स्तर की। प्रतिष्ठित किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताओ में पदक जीता है,वही श्रेया शुक्ला ने वाको इंडिया नेशनल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवा चुकी है। श्रेया किकबॉक्सिंग खेल में राज्य सरकार द्वारा शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार अलंकरण भी प्राप्त कर चुकी है।
आज की इस फाइट में देश एवं प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं मार्शल आर्ट खिलाड़ियों की नजर टिकी हुई है।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुददीवान ने बताया कि श्रेया के साथ साथ पूरी टीम की अच्छी तैयारी है, सभी खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे।
राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, बलराम विश्वकर्मा रघुआथ नायक, वेंकटेश दास मानिकपुरी, जुनैद आलम, सरवर एक्का, अमन सोनी,दुर्गेश पटेल, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सहित अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!