भाजपा कोर कमेटी की हुई बैठक, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है। इस कड़ी में बुधवार को भाजपा कोर कमेटी की मैराथन बैठक हुई। दावेदारी के लिए आवेदन करने वालों के आवेदन की स्क्रूटनी की गई। जिस लिस्ट को बिलासपुर कायर्यालय भेज दिया गया है, संभवत: जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
जिला भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल कुंज में भाजपा चयन समिति की बैठक शाम 4.30 बजे शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। बैठक में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कोरवा नगर निगम, कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा नगर पालिका व हुरी और पाली नगर पंचायत चुनाव के लिए पार्टी टिकट प्राप्त करने प्रस्तुत आवेदनों की स्कूरटनी की गई। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के लिए इसे बिलासपुर कार्यालय भेज दिया गया है। अधिकृत नामों का फैसला गुरूवार को होने की संभावना है। बैठक में लखन साहू, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, प्रदेश मंत्री विकास महतो, प्रेमचंद पटेल, मनोज शर्मा, ननकीराम कंवर, डा. राजीव सिंह, हर्षिता पांडेय, अशोक चावलानी, हितानंद अग्रवाल, गोपाल मोदी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!