गाजियाबाद(एजेंसी):नमो भारत (Namo Bharat Train) के गाजियाबाद और साहिबाबाद स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू कर दी गई है। वह खुद भी सामान रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पार्सल के माध्यम से सामान भी मंगाकर रख सकते हैं।
स्मार्ट लॉकर के लिए प्रतिघंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा। जल्द ही नमो भारत के सभी स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
इस तरह होंगे लॉकर
सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी जानकारी अपडेट कर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद यात्री लॉकर को किराए पर ले सकते हैं। स्टेशनों पर यात्री जरूरतों के आधार पर स्मार्ट लॉकर में स्मॉल, मीडियम और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर की सुविधा उपलब्ध है।
जल्द ही नमो भारत कनेक्ट एप पर भी उपलब्ध होगी
इस स्मार्ट लॉकर में एक से छह घंटों तक की अवधि तक के लिए लॉकर बुक करने का विकल्प है। जल्द ही लॉकर को बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट एप पर भी उपलब्ध होगी। स्मॉल लॉकर के लिए 20 रुपये प्रतिघंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये प्रति घंटा और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज के लिए 40 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा।
भुगतान के बाद लॉकर बुक हो जाएगा और उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने व बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा।
ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे उपयोग
वहीं, यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे। अगर किसी यात्री को ई-कामर्स पार्सल मंगाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलिवरी पर्सन को बताना होगा।
जब डिलिवरी पर्सन स्टेशन पर पहुंचेगा तो उसे पार्सल चेक कराने के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलिवरी की जानकारी देनी होगी।
इसके बाद उसको लॉकर में सामान रखने की अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लाकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा। इसके बाद यात्री जब स्टेशन पर पहुंचेंगे तो स्मार्ट लॉकर से पार्सल ले सकेंगे।