जहां गूंजती थी हंसी, आज वहां पसरा मातम…पूरे परिवार का काल बनी ‘रहस्यमयी बीमारी’, दिल दहला देगी असलम की कहानी

- Advertisement -
राजौरी(एजेंसी):राजौरी के बदहाल गांव में मुहम्मद असलम के घर में मातम पसरा हुआ है इनके छह बच्चे, मामा और मामी रहस्यमयी बीमारी का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई है। इस बीमारी का प्रकोप सात दिसंबर से गांव में जारी है और अब तक इससे 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुहम्मद असलम और उनकी पत्नी साकिया बी अपने घर के जीवित सदस्य हैं जो अपनी बिखरी हुई दुनिया के टुकड़े बटोरने के लिए बचे हैं। असलम का घर जो कभी हंसी मजाक और बच्चों की चंचल आवाजों से भरा रहता था,अब एक भयावह दृश्य में बदल गया है। इसमें अब मात्र रोने व विलाप करने की आवाजें ही सुनाई दे रही हैं। 

ऐसे समय में असलम की बीवी साकिया बी किसी से बात करने से इनकार कर रही हैं और एक भी शब्द बोलने की ताकत भी नहीं जुटा पा रही हैं। वह मात्र यहीं कह रही है कि मेरे बच्चों को जिसने भी मारा उसे मेरे सामने लाओ।

नुकसान की नहीं हो सकती भरपाई

मुहम्मद असलम कहते हैं कि इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती। इससे उनको जो नुकसान हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। असलम ने कहा, “मुझसे ज्यादा बदकिस्मत और कौन हो सकता है, जिसने अपने सभी छह बच्चों को खो दिया है, मामा और मामी जो मेरे माता-पिता की तरह थे और मेरे साथ घर में रहते थे। मेरा सब कुछ खत्म हो गया, अब कुछ नहीं बचा।” 

सच्चाई सामने आने की दुआ कर रहे हैं असलम

असलम ने ज्यादा बात करने से भी मना कर दिया, लेकिन उम्मीद जताई कि इन मौतों के पीछे का सच जल्द ही सामने आएगा। असलम ने उन्होंने कहा कि वह केवल दुआ कर रहे हैं कि सच्चाई सामने आए। असलम के छह मृतक बच्चों में यास्मीन कौसर (16) शामिल हैं, जिनकी रविवार को मौत हो गई।

इसके अलावा जहूर अहमद (14), नबीना कौसर (8), मारूफ अहमद (10), सफीना कौसर (11) और जबीना कौसर (7) शामिल हैं। अपने छह बच्चों के अलावा असलम ने अपने मामा मुहम्मद यूसुफ (62) और मामी जट्टी बेगम (60) को भी खो दिया है, जो परिवार के साथ रहते थे और असलम को अपना दत्तक पुत्र मानते थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!