- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):महाराष्ट्र के जलगांव में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री इतना डर गए कि वह चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन से कूदे लोगों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंद दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 से 40 लोग अफवाह के बाद ट्रेन से नीचे कूद गए। मंत्री गिरीश महाजन घटनास्थल पर कुछ ही समय में पहुंचेंगे।
जलगांव के पास हुआ हादसा
यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। जिलाधिकारी ने 7 से 8 लोगों के हताहत होने की जानकारी दी है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गयाय़।
ट्रेन को पाचोरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि ट्रेन की B4 बोगी में स्पार्किंग होने लगी, जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई।
स्पार्किंग के बाद फैली अफवाह
वरिष्ठ रेल अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘पुष्पक एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी, जिससे कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ पटरी से नीचे कूद गये। उसी समय बगल के ट्रैक से दूसरी ट्रेन गुजर रही थी।’
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब राव पाटिल ने कहा कि घटना स्थल पर सीनियर अधिकारी पहुंच रहे हैं, जिसके बाद ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। गुलाब राव पाटिल जलगांव के गार्जियन मिनिस्टर भी हैं।