मुंबई(एजेंसी): सिने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हुए हमले के मामले का क्राइम सीन को करने के लिए मुंबई पुलिस आज आरोपित शरीफुल इस्लाम शहजाद के साथ सैफ अली के घर गई। दूसरी ओर हमले के छठवें दिन आज सैफ अली को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
हमलावर से करवाया क्राइम सीन रीक्रिएट
फोटो क्रेडिट:X
सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को स्थानीय अदालत ने मोहम्मद शरीफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया था। पुलिस तभी से शरीफुल से पूछताछ कर रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस की टीम शरीफुल को लेकर सैफ अली खान की बिल्डिंग सतगुरु शरण पहुंची। बिल्डिंग के मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद पुलिस शरीफुल को लेकर उसी मार्ग से सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे तक गई, जिस रास्ते वह वह 15-16 जनवरी की रात को उस कमरे में पहुंचा था।
पुलिस कर रही है पूरी पड़ताल
इस नाट्य रूपांतरण ( सीन रीक्रिएशन) के दौरान मोहम्मद शरीफुल की पीठ वह एक पिट्ठू बैग भी लदवाया गया था। क्योंकि सैफ पर हमले के दौरान भी उसने एक पिट्ठू बैग ले रखा था। सैफ की बिल्डिंग से निकलने के बाद पुलिस उनकी बिल्डिंग से करीब 500 मीटर दूर स्थित उस बस स्टैंड पर भी गई,
जहां हमले के बाद हमलावर लगभग चार घंटे सोया रहा था। पुलिस उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन, दादर एवं वर्ली की उस दुकान पर भी ले गई, जहां उसने अंडा भुर्जी पाव खाया था। इन सभी स्थानों पर घुमाने के बाद पुनः उससे बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
मेघालय के रास्ते भारत में घुसा
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शरीफुल शहजाद करीब सात महीने पहले भारतीय राज्य मेघालय को बांग्लादेश से जोड़नेवाली दावकी नदी पार करके भारत में घुसा था। भारत में घुसने के बाद वह कुछ सप्ताह पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में रहा। वहां उसने पश्चिम बंगाल के ही निवासी खुकुमोनी जहांगीर शेखा के आधार कार्ड का इस्तेमाल भारतीय सिम कार्ड बनवाने के लिए किया था।
वह वहां अपना आधार कार्ड भी बनवाना चाहता था। लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सका। करीब पांच महीने पहले मुंबई आने के बाद उसे एक लेबर कांट्रेक्टर के माध्यम से हाउस कीपिंग कंपनी में काम मिला। हाउस कीपिंग कंपनी ने उसे वर्ली क्षेत्र के एक पब में काम पर लगाया। लेकिन कुछ ही दिन बाद वहां एक ग्राहक की हीरे की अंगूठी चोरी हो जाने के बाद पब का पूरा स्टाफ बदल दिया गया, तो वह बेरोजगार हो गया।
जिस लेबर कांट्रेक्टर के जरिए उसकी हाउसकीपिंग कंपनी में नौकरी लगी थी, उसी की मोटरसाइकिल पर नौ जनवरी को पहली बार उसे अंधेरी इलाके में देखा गया था। उसी लेबर कांट्रैक्टर से पुलिस को शरीफुल का नंबर मिला, जिसके सहारे वह ठाणे से शरीफुल को गिरफ्तार करने में सफल हुई।
डिस्चार्ज हुए सैफ अली
15-16 जनवरी की मध्य रात्रि हुए हमले में घायल सैफ अली खान को आज छठवें दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से निकलने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ लग रहे थे। अपनी बिल्डिंग में पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरकर वह मुस्कुराकर लोगों का अभिवादन करते हुए पैदल ही बिल्डिंग के अंदर गए।
इस दौरान वहां पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैफ ने नीली जींस एवं सफेद शर्ट पहन रखी थी, और उनके बाएं हाथ पर बंधी पट्टी भी दिखाई दे रही थी। उन पर हुए हमले के दौरान उनकी पीठ एवं गले पर गहरे घाव लगे थे।
पीठ में चाकू का करीब ढाई इंच का टुकड़ा फंस भी गया था, जिसे चार घंटे चले आपरेशन में डाक्टरों ने निकाला था। डाक्टरों का कहना था कि यदि यह चाकू दो मिमी. और अंदर जाता तो सैफ अली खान को पक्षाघात का खतरा हो सकता था।