कार्य पूरा होते ही शहर के यात्रियों को मिलेगी एक और उन्नत और आधुनिक रेलवे स्टेशन की सौगात
बिलासपुर@M4S:भारतीय रेलवे की महत्त्वाकांक्षी योजना, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, उसलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए ₹8.66 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
उसलापुर स्टेशन पर यात्री-केंद्रित अनेक सुविधाओं का निर्माण एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इनमें भव्य स्टेशन भवन, प्रवेश पोर्च एवं फसाड, सुंदरीकरण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, उन्नत शौचालय सुविधाएं, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की बेहतर व्यवस्था, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण एवं डिजाइनर साइनेजेस तथा स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन को आकर्षक बनाया जाना शामिल है । यात्रियों की सुविधा हेतु टिकट बुकिंग काउंटरों को भी अपग्रेड किया जा रहा है । स्टेशन के दूसरे छोर में अप्रोच रोड का निर्माण, स्टेशन परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नये हाइमास्ट लाइट, प्लेटफार्म का नवीनीकरण, स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफार्म शेल्टर के अतिरिक्त 06 नये प्लेटफार्म शेल्टर भी लगाये गये हैं । प्लेटफार्म में अतिरिक्त बीबीसी मॉडल के शौचालय का निर्माण, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं । यात्रियों और जनता की लजीज खानपान जरूरतों को पूरा करने हेतु रेल कोच रेस्टोरेन्ट का निर्माण कार्य के साथ ही हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हरियाली का विकास भी शामिल है। अब तक 90 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए संबंधित विभाग सक्रियता से कार्यरत है।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्टेशन परिसर के स्वच्छता, सुंदरता और तकनीकी रूप से सुसज्जित होने से यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा साथ ही संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा ।