कोरबा@M4S:कोरबा में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। नगर निगम में मेयर पद सामान्य वर्ग महिला के लिए रिजर्व हो गया है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस दोनों की दल के नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं।
भाजपा जहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें एकजुट होकर घर-घर जाने की नसीहत दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान चल रहा है। पार्टी में टिकट पाने के लिए संभावित उम्मीदवार कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला प्रशासन के अफसर भी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नगरीय निकाय के लिए आरक्षण का काम पूरा हो गया है। १८ जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। इसके बाद किसी भी वक्त चुनाव आचार संहिता लग सकती है। वार्ड आरक्षण के साथ ही मेयर पद के आरक्षण की घोषणा होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। सामान्य वर्ग के नेता मेयर का टिकट पाने के लिए जद्दोजहद करना शुरू कर दिया है।चुनावी सरगर्मी शुरू होते ही राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता पार्षद और महापौर का चुनाव लडऩे के लिए चक्कर काट रहे हैं। वहीं, भाजपा टिकट बांटने से पहले ही कार्यकर्ताओं को एकजुट कर जोश भरने के काम में जुट गई है। संगठन के नेता सक्रिय होकर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं। वे नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में परचम लहराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं। दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है। जिले में हर स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है। नेता और कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। मेयर और पार्षद के लिए पार्टी ने नेताओं व कार्यकर्ताओं से आवेदन जमा कराया है। इस बहाने कार्यकर्ता लगातार कार्यालय पहुंच रहे हैं।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख बदली
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तारीख में बदलाव कर दिया है। आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश की विकास खंडवार समस्त पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन २०२४-२५ कराये जाने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी कार्यक्रम में संशोधन करते हुए निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन की तिथि १५ से बढाकर १८ जनवरी किया गया है