दीपका नगर पालिका चुनाव: आम आदमी पार्टी से ललित महिलांगे अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

- Advertisement -

 

साफ छवि और जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष बना लोकप्रियता का आधार

कोरबा@M4S: दीपका नगर पालिका के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हो गया है, जिससे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में टिकट पाने की होड़ तेज हो गई है इस बार कांग्रेस और भाजपा के पारंपरिक वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर ली है ।

दिल्ली और पंजाब में सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि एक स्वच्छ और ईमानदार विकल्प के रूप में बनाई है इसी प्रभाव के चलते पार्टी अब दीपका नगर पालिका के सभी 21 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की रणनीति बना रही है पार्टी के अनुसूचित जाति विंग के जिलाध्यक्ष ललित महिलांगे अध्यक्ष पद के लिए सशक्त दावेदार के रूप में उभरे हैं ।

सक्रियता और लोकप्रियता बनी पहचान

ललित महिलांगे ने गेवरा और दीपका क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे मजदूर अधिकार, बिजली-पानी, सफाई, सड़कों की दुर्दशा, और प्रदूषण को लेकर लगातार आवाज उठाई है उनकी स्वतंत्र पत्रकारिता और सोशल मीडिया पर सक्रिय जन आंदोलनों ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है ।

जनहित के मुद्दों पर संघर्षशील

महिलांगे कोयला खदानों के ठेका कामगारों, भूविस्थापितों और किसानों के पुनर्वास तथा रोजगार के अधिकारों के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं इसके साथ ही, वह विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं और आम आदमी पार्टी के जरिए जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं ।

पार्टी और जनता का भरपूर समर्थन

दीपका क्षेत्र में ललित महिलांगे की साफ-सुथरी छवि और सक्रियता ने उन्हें आम जनता और सामाजिक संगठनों के बीच खास पहचान दिलाई है यदि आम आदमी पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है, तो उन्हें व्यापक समर्थन मिलने की संभावना है महिलांगे की लोकप्रियता पार्टी को चुनावी दौड़ में बढ़त दिलाने का कारगर साधन बन सकती है ।

आम आदमी पार्टी की रणनीति, ललित महिलांगे की सक्रियता और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता दीपका नगर पालिका चुनाव में नए समीकरण बना सकती है यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस अवसर का किस प्रकार लाभ उठाती है और क्षेत्रीय राजनीति में बदलाव ला पाती है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!