साल दर साल घट रहे हैं बोर्ड परीक्षार्थी  इस साल लगभग दो हजार कम परीक्षार्थी पंजीकृत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले में साल दर साल बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थी घट रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस सत्र में आयोजित हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 22 हजार 810 विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराया है। इसमें कक्षा 10वीं के 13 हजार 367 और कक्षा 12वीं के 9443 पंजीकृत विद्यार्थी शामिल हैं।शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए 24 हजार 833 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जबकि शिक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 28 हजार 974 थी। आंकड़े देखें तो तीन साल के भीतर 6164 परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है। यह परीक्षार्थियों की संख्या में काफी गिरावट मानी जा सकती है या फिर यह कहे कि शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि कम हुई है।
यह आंकड़े जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक शिक्षा सत्र में आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए पंजीकृत परीक्षार्थियों की है। इसके बाद भी विभाग की ओर से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। हालांकि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या कमी आने की कई अलग-अलग वजह बता रहे हैं। अफसरों का तर्क है कि जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंप हाउस, हरदीबाजार और पाली के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पहले सीजी बोर्ड में शामिल होते थे। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम और संस्थानों में कर्मियों में कमी को भी कारण बता रहे हैं। जिले में सीजी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रुचि कम हो गई है। तीन साल के भीतर लगभग छह हजार से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। लेकिन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा है। हालांकि अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या में कमी के कई कारण बताए जा रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!