यूथ कांग्रेस 23 दिसंबर को करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव ,मौजूदा सरकार को बताया, कुशासन की है सरकार

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:यूथ कांग्रेस ने भाजपा सरकार के एक वर्ष को कुशासन करार देते हुए 23 दिसंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के घेराव का ऐलान किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय दीपका में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष विकास सिंह और महासचिव बालेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, बेरोजगारी, और किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है और बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया है। वहीं, शराब और नशाखोरी को बढ़ावा देकर युवाओं को उनके अधिकारों से भटकाने की सोची-समझी साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अपराध, हिंसा, और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फ्लोरा मेक्स चिटफंड घोटाले में श्रमिक परिवारों का पैसा लूट लिया गया है, लेकिन भाजपा सरकार और स्थानीय मंत्री चुप हैं। उन्होंने प्रशासन और सरकार से अपील की कि पीड़ितों का पैसा वापस दिलाया जाए, अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए तैयार है।

यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव बालेंद्र सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता 300 संख्या में पहुंचकर रायपुर में विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में विकास सिंह जिला अध्यक्ष, बालेन्द्र सिंह जिला महासचिव, तारकेश्वर मिश्रा, जिला अध्यक्ष IT सेल, सद्दाम शेख ब्लॉक अध्यक्ष दीपका,कुनाल आजाद ब्लॉक अध्यक्ष बाकी मोगरा, सोनू गुप्ता समेत अनेक लोग शामिल थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!