अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व में सिंगापुर में संचालित दिव्या ज्योति छात्रावास जहां मूकबधिर दृष्टिबाधित मंद बुद्धि के छात्र-छात्राएं निवास रहकर अपने जीवन को उज्जवल बनाने हेतु अध्यापन करते हैं
आज गुरु घासीदास बाबा जी की 268 सी जयंती के शुभ अवसर पर बाबा जी के प्रसाद स्वरूप सतनाम पर शादी का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीराम जांगड़े एवं अध्यक्षता सुरेशधारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर रामगोपाल को रवि खुटे
सहित समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे तत्पश्चात जिला चिकित्सालय कोरबा में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार एवं फल का वितरण किया गया निरंतर बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर समिति के पदाधिकारी द्वारा रचनात्मक एवं सराहनीय कार्य करते हुए मोड पर स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे जहां निवास रस समस्त वृद्ध जनों को फल वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राहुल जांगड़े बी एल निराला सुरजीत बघेल राम बंजारे धर्म कुमार संडे दिनेश कुर्रे नरेश टंडन अशोक पतले सुरेश महिलांगे रोड भारद्वाज जेपी कोसले कुंती जांगड़े सुरेंद्र भारद्वाज अजीत कुमार जांगड़े नरेंद्र भारद्वाज