बिलासपुर@M4S: प्रधानमंत्री के आह्वान पर संविधान दिवस (26 नवंबर) से सुशासन दिवस(25 दिसंबर) तक चलने वाले देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज डिविजनल रेलवे मैनेजर कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ,बिलासपुर में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय,बिलासपुर की टीम द्वारा डॉ विवेक दुबे एवं डॉक्टर सीमा पांडे की नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डी.आर.एम.श्री प्रवीण पाण्डेय, ए.डी.आर.एम. श्री योगेश देवांगन सहित रेलवे के लगभग 100 अधिकारी कर्मचारियों ने अपना प्रकृति परिक्षण कराया।
डी.आर.एम. प्रवीण पाण्डेय जी ने सभी से प्रकृति परीक्षण कराने और अपने स्वास्थ्य संबन्धित सुझाव लेने का आह्वान किया।
डा.सीमा पाण्डेय और डा.विवेक दुबे ने प्रकृति और एप के बारे में में विस्तार से बताया।इस अवसर पर विशेष तौर पर रेलवे के अधिकारियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं किशोर, अनु, पायल,प्रियांशु,उमा और सरोज,जयप्रकाश और मुकेश का सहयोग प्राप्त हुआ।