यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का राज्य स्तरीय ट्रेकिंग-ट्रेनिग कार्यक्रम संपन्न

- Advertisement -

कोरबा@M4S:यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राज्य शाखा और कोरबा इकाई का संयुक्त राज्य स्तरीय एक दिवसीय ट्रेकिंग एवं ट्रेनिग कार्यक्रम कोरबा चांपा मार्ग स्थित मडवारानी पहाड़ मे दिनांक 18 अगस्त को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम मेअय्यर क्लसेस कोरबा के 12जूनियर सदस्यो सहित नये पुराने 50सदस्यों ने भाग लिया।
रविवार 18अगस्त को कोरबा स्थित लायसेंसी यूथ हॉस्टल हॉटल शालीन मे एकत्रित हुये,इकाई के चेयरमेन द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया तत्पश्चात ट्रेकिंग दल मड़वारानी को प्रस्थान किये।
ट्रेकिंग दल द्वारा कोरबा से 25किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ मे ट्रेकिंग किया ।ट्रेकिंग प्रारम्भ से पूर्व ट्रेकिंग हेतु आवश्यक निर्देश कार्यक्रम संयोजक द्वारा दिये गये।
ट्रेकिंग पूर्व सदस्यो द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
5 किलोमीटर की चढ़ाई सदस्यो ने लगभग 2घन्टे मे पुर्ण किया।
दोपहर भोजन के पश्चात रवि शर्मा के नेतृत्व मे संगीतमय कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण कोरबा इकाई के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया।
वापसी मे सभी सदस्यों ने लगभग 3बोरी और 7बड़े थैले प्लास्टिक के कचरे एकत्रित किये गये ,जिसे कोरबा के पास उचित स्थल मे डालकर डिस्पोज किया गया।इस कार्यक्रम मे कोरबा के अय्यर क्लासेस के 12 जूनियर सदस्य, महिला सदस्य और जूनियर सदस्य आयुष शर्मा,पारस केवट, अक्षत नेताम,विहान एन वी,संकल्प सेठ, अमल सुब्बा , सफल सुब्बा ने प्लास्टिक एकत्रित करने मे सक्रिय रहे। मास्टर अक्षत नेताम सबसे तेज ट्रेकर रहे।जो सबसे पहले अपनी ट्रेक पुरा किये।


कार्यक्रम संपन्न कराने मे कोरबा इकाई के चेयरमेन संदीप सेठ,अध्यक्ष सतीश शुक्ला,कार्यक्रम संयोजक धन बहादुर सुब्बा,सचिव शैलेंद्र नामदेव,ऑर्गनाईजींग सचिव श्याम केवट,कोषाध्यक्ष विजेश एन व्ही ,स्वरुप भुइन्या,रवि शर्मा, अय्यर क्लासेस के राजश्रीअय्यर,शारदा नामदेव,नीलू सुब्बा,रेखा केवट ,विकास पटेल,जितेन्द्र दुबे,मोहन लाल साहू,मनोज मिश्रा का सरहनीय योगदान रहा साथ मे राज्य इकाई के चेयरमेन जी राजेश कुमार और सचिव के सुब्रमण्यम का भी सतत मार्गदर्शन, सहयोग और कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने की बधाई भी प्राप्त हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!