शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांग रायपुर के युवक से पुलिस कर रही पूछताछ

- Advertisement -

मुम्बई/रायपुर@M4S: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी का मामला रायपुर से जुड़ा हुआ है, जहां से अभिनेता को फिरौती की मांग की गई थी। शाहरुख खान की टीम ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली।   सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा कॉल शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया, जिसमें शख्स ने ५० लाख रुपये की फिरौती की मांग की और चेतावनी दी कि अगर अभिनेता अपनी जान बचाना चाहते हैं, तो पैसे दे। कॉल करने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया और बंद कर दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि यह कॉल रायपुर से की गई थी, और इसे फैजान नामक एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा ३०८(४), ३५१(३)(४) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फैजान खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसका फोन २ नवंबर को रायपुर में चोरी हो गया था और उसके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। फैजान पेशे से वकील है और उसने इस बारे में मुंबई पुलिस कमिश्नर को पहले ही शिकायत दी थी।  इस धमकी के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है, और उनके घर मन्नत की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पिछले कुछ वर्षों में शाहरुख खान कई बार अंडरवर्ल्ड की धमकियों का सामना कर चुके हैं। इससे पहले, फिल्म च्पठानज् और च्जवानज् की सफलता के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान ने २ नवंबर को अपना ५९वां जन्मदिन मनाया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस बार वह हर साल की तरह अपने फैंस से नहीं मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमकी कुछ दिन पहले मिली होगी। ५ नवंबर को इस धमकी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, और अब जांच जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!