- Advertisement -
कोरबा@M4S:पाली थानांतर्गत राहाडीह खनिज नाका पर तीन ट्रेलर वाहनों को फर्जी रायल्टी के आधार पर कोल परिवहन करते पकड़ा गया था। इस मामले में एक ट्रेलर चालक के खिलाफ पूर्व में अपराध पंजीबद्घ किया गया था। जांच उपरांत मामले में दोनों ट्रेलर वाहनों के मालिक व चालकों पर भी अपराध दर्ज किया गया है। पाली थानांतर्गत राहाडीह खनिज नाका पर खनिज विभाग के टीम ने ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 0667 और ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 0919 को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोल परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले में खनिज विभाग द्वारा जांच की जा रही थी। जांच उपरांत कोल परिवहन के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस आधार पर खनिज विभाग के निरीक्षक की रिपोर्ट पर दोनों वाहन के मालिक तथा चालकों पर धारा 420, 467, 471, 120 बी, खान एवं खनिज विकास विनियमन अधिनियम की धारा 1 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया।