दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव में नॉन ट्रेड सीमेंट की खरीदी बिक्री करते 9 गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव स्थित जेट वर्क कंपनी के बेचिग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट की चोरी का मामला सामने आया है। यह प्लांट जेट वर्क कंपनी से पेटी ठेका में लिए यश कंस्ट्रक्शन (डिंपल सिंगला) द्वारा संचालित किया जा रहा है कंपनी रेलवे लाइन के बीच में आने वाली पुल, पुलियां का निर्माण कर रही है। प्लांट के सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार भूमिका संदिग्ध थी।

घटना 30 अक्टूबर 2024 की रात की है जब प्लांट में 600 बैग सीमेंट लोड किया जा रहा था, इस दौरान सूचना मिली कि प्लांट के पास लगे गांव देवगांव में सीमेंट बेचने का प्रयास किया जा रहा है कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीमेंट की गिनती कराई गई जिसमें 400 बोरी सीमेंट अल्ट्राटेक के ओपीसी 43 ग्रेड गायब पाया गया इस चोरी हुए सीमेंट की कीमत लगभग 1लाख 80हजार रुपए बताई जा रही है ।
चोरी के मामले की पुलिस में की गई शिकायत
नेटवर्क कंपनी के स्टोर ऑफिसर संकेत गुरु ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें सुपरवाइजर बालेंद्र सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइड इंजीनियर सनी कुमार पर संदेह जताते हुए चोरी की सूचना दीपका थानें में की, पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।

शिकायत पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी 09 आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है इस कार्यवाही में 2 ट्रैक्टर और चोरी गए 400 बैक सीमेंट बरामद कर ली गई है जिसे नॉन ट्रेड सीमेंट बताया गया है

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है पुलिस की सतर्कता और तत्परता से प्लांट से चोरी हुए सीमेंट और अन्य सामग्री को बरामद कर लिया गया है दीपका पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 3(5)के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!