ACB दीपका वाशरी के कर्मचारियों ने बोनस को लेकर किया काम बंद  समर्थन में आया छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बुधवार सुबह आठ बजे से ही एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वाशरी के कर्मचारियों ने अपनी बोनस को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया। वाशरी के कर्मचारियों का कहना है कि हर वर्ष दीपावली, दशहरा, होली के बोनस समय से पहले वितरण कंपनी द्वारा कर दिया जाता था, लेकिन दीपावली सिर पर है और अब तक एसीबी कंपनी बोनस को लेकर आनाकानी कर रही है। जिसे लेकर सुबह से ही कर्मचारियों ने में गेट पर काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक काम बंद रखेंगे । एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वाशरी कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल शुरू किया। इसकी जानकारी होने पर छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान ने समर्थन देते हुए कहा कि कर्मियों की मांग जायज है। दीपावली त्योहार के उत्सव पर बोनस का वितरण कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है। जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक इनकी काम बंद हड़ताल को पूरा समर्थन रहेगा । कंपनी के अधिकारी वार्ता के लिए सामने आए। बताया गया कि बोनस को उनके वेतन से जोडक़र दिया गया है, जबकि कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि वेतन जो बनता है वही मिला है ना कि इसमें बोनस जोड़ा गया है। कंपनी के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। कर्मचारी अपने बात पर पड़े हुए हैं और प्रदर्शन जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!