DIWALI BAJAR:दीपावली का बाजार सज कर तैयार, जमकर होगी धनवर्षा  पटाखों से लेकर बर्तन, दीये, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कपड़े, मिठाई और सराफा मार्केट में रहेगी धूम

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले में दीपावली का बाजार सज गया है। पटाखों से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, दीये, ऑटोमोबाइल, कपड़े, मिठाई और सराफा मार्केट में धूम मची हुई है। पटाखों के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं। इस बार पटाखों के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।वहीं गाडिय़ों में मॉडल और डिमांडिंग कलर की शॉर्टेज हो गई है। इन सबके बीच महंगे होते सोने के बावजूद सराफा बाजार में रौनक छाई हुई है। कहीं पानी से जलने वाले दीये लोगों को लुभा रहे हैं तो कहीं बीयर केन में अनार और ड्रोन में पटाखे सजे हुए हैं।कोरबा में दिवाली के लिए कई तरह के पटाखे बाजार में आए हैं। ब्रांडेड बीयर केन में अनार और ड्रोन पटाखे भी हैं। सोशल मीडिया के रील्स में अक्सर दिखने वाले चाइनीज हैंड स्काई शॉट भी मिल रहे हैं। धनतेरस और दिवाली त्योहार से पहले शुभ मुहूर्त पर खरीदारी के लिए बाजार गुलजार हो गए हैं। सोना 81 हजार रुपए तोला और चांदी करीब 90 हजार रुपए किलो है। बावजूद इसके सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के और छोटे आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी आदि की बुकिंग चल रही है। भगवान लड्डू गोपाल और मां लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाओं की भी काफी मांग है। इस बार सर्राफा बाजार में करीब 30 से 40 करोड़ रुपए के व्यवसाय की उम्मीद है। ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस पर पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ है, लेकिन इन चौघडिय़ों में खरीदारी और भी श्रेष्ठ रहेगी। इस दिन वाहन, स्वर्ण और चांदी के आभूषण, कपड़े, बर्तन, भूमि, भवन, गृह सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित अन्य की खरीदी करना शुभ और लाभकारी रहेगा।  इस बार मिठाईयों में अंजीर की बर्फी, काजू, बादाम, मैंगो बाइट और बादाम कतली खास होगी। इनकी डिमांड अधिक है। ड्राई फ्रूट्स के अलग-अलग पैकेट, शुगर फ्री मिठाई, मिठाईयों के गिफ्ट हैंफर होटलों में मिलेंगे। मिठाई 400 रुपए किलो के लड्डू से लेकर 1500 रुपए किलो तक के उपलब्ध हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!