कोरबा जिले के शहीद जवानों के योगदान को याद कर चित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

- Advertisement -

 

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस से राष्ट्रीय एकता दिवस तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

10 दिवस के लिए शहीद पुलिस जवानों को किया जाएगा नमन।

कोरबा@M4S:पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) से राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

जिसके तहत पुलिस लाइन कोरबा में जिले के 12 शहीद जवानों के योगदान को याद कर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा के द्वारा पुलिस लाइन कोरबा में शहीद जवानों के फोटो को सामुदायिक भवन में लगाया है। पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में शहीद जवानों के फोटो के साथ उनकी वीरगाथा और बलिदान को उनके फोटो के नीचे लिखा गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने जिले के उन सभी शहीद जवानों, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सामुदायिक भवन में आए सभी अतिथियों को इनकी बलिदान गाथा के बारे में रक्षित निरीक्षक के द्वारा बताया गया और वहां उपस्थित सभी लोग भारत माता की वीर सपूतों को उनके बलिदान के बारे में पढ़कर उन्हें याद किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!