बिजली कर्मियों की मांगों को लेकर महासंघ ने भरी हुंकार किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: बिजली कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। प्रथम चरण में 6 से 15 अक्टूबर तक कर्मचारियों को जन जागरण अभियान के तहत जागरूक किया गया। द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुख्यालय में आमसभा कर ज्ञापन सौंपा गया। तृतीय चरण में 23 अक्टूबर को पावर कंपनी मुख्यालय डंगनिया रायपुर में आमसभा पश्चात ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी यदि प्रबंधन द्वारा मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार दीपोत्सव के पूर्व काम बंद कर विरोध जताया जायेगा।
कोरबा वृत्त के सचिव व प्रदेश मंत्री यशवन्त राठौर ने बताया कि चरणबद्घ आंदोलन के तहत सभी वितरण केन्द्र, जोन, उपसंभाग और संभाग का दौरा कर सभी नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारी को महासंघ के आंदोलन से अवगत कराकर संगठित किया गया। इसके लिए टीम बनाई गई। जिसमें बरपाली में सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, संतोष कम्मौजी, रामपुर में संजय पटेल, करतला में उत्तम दास मानिकपुरी, भैसमा में प्रतिमा यादव, हरदी बाजार में सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, दीपका में भानु साहू, के यशवन्त, बागों में मिथलेश देवांगन, चैतमा में नरोत्तम धारी, पाली में शरद पटेल, संतोष साहू, कटघोरा में योगेन्द्र राठौर, विजय प्रकाश बंजारे, दर्री ग्रामीण में अनुराधा मेहर, दर्री जोन में अजय मिश्रा, सुनीता जायसवाल, पाडीमार जोन में चंद्र कुमार पटेल, तुलसी नगर जोन में उमेश यादव, सतीश साहू, छत्रपाल सिंह राठौर, बसंत पटेल, एम रेड्डी, हरिश राठौर तथा वृत्त कार्यालय में ममता वर्मा, सीमा खलखो, मनीष सिंह का योगदान रहा। महासंघ के दायित्व अनुसार बुधवार को क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ में आमसभा पश्चात ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें रायगढ़ क्षेत्र के महामंत्री प्रमोद कुर्रे, मेलाराम निर्मलकर, गजेन्द्र कौशिक, देवानंद बढ़ई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह है प्रमुख मांगे
0 पुरानी पेंशन शीघ्र लागू किया जाए।
0 संविदा कर्मियों का नियमितीकरण।
0 आईटीआई कर्मियों को टीए-2/टीडी बनाया जाए।
0 तकनीकी कर्मचारियों को 3 फीसदी तकनीकी भत्ता दिया जाए।
0 वरिष्ठता के आधार पर अविलंब पदोन्नति आदेश जारी किया जाए।
0 कर्मियों के सभी पदों पर रिस्ट्रक्चरिंग कर विभागीय भर्ती की जाए।
0 अनुग्रह राशि दीपोत्सव के पूर्व प्रदान की जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!