कोरबा@M4S: आकांक्षी विकास खण्ड कोरबा एवं पोड़ी उपरोड़ा में नीति आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम सम्पूर्णता अभियान का समापन उत्सव का आयोजन किया गया समारोह में विभागों के द्वारा कार्यायोजना बताई गयी कि विभाग के द्वारा थीम के 06 इंडिकेटर्स को पूर्ण किए जाने हेतु फील्ड में विभिन्न कार्य किए गए हैं। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ,ICDS एवं एग्रीकल्चर , पशु चिकित्सा विभाग जनप्रतिनिधि,जनपद सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती इंदिरा भगत, सीईओ पोड़ी उपरोड़ा श्री खगेश निर्मलकर,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेश्वरी साव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी सहायिका, एनआरएलएम कैडर, ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में संपूर्णता आभियान के समापन समारोह का शुभारंभ जनपद सदस्य किरण मरकाम ने किया
क्लस्टर दीदी सुकमनिया द्वारा स्वागत गीत का गायन किया । जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आकांक्षी विकासखण्ड के महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ , महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ कृषि विभाग, केवीके एवं पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने अपने विभागों के द्वारा थीम के 06 इंडिकेटर्स को पूर्ण किए जाने हेतु फील्ड में किए गए विभिन्न कार्यों के विषय मे बताया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओ एवं अधिकारिओं द्वारा विभिन्न विभागों से लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. महिला और बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार कार्यक्रम एवं कृषि विभाग की प्रदर्शनी व सॉइल कार्ड, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कैपेन एवं ग्रुप फोटो मे प्रतिभाग किया गया।
क्लस्टर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा रंगोली, गीत गाया गया। महिला और बाल विकास विभाग द्वारा पोषण वाटिका लगा कर पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सभी का हेल्थ चेकअप हेल्थ टीम के द्वारा किया ।विभाग वार स्टॉल लगा कर जनजागरुकता कार्यक्रम किया गया। एनआरएलएम के दीदियों के द्वारा निर्मित सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया।