कोरबा@M4S:कोल इंडिया की मिनी रत्न कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए 38 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत कोरबा जिले में स्थापित मेगा परियोजना गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र के अधिकारी प्रभावित हुए हैं।
एसईसीएल मुख्यालय के कार्मिक प्रबंधक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है, जिससे कंपनी के संचालन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। यह तबादला आदेश एसईसीएल के विभिन्न खनन क्षेत्रों में दक्षता बढ़ाने और संचालन में संतुलन लाने के उद्देश्य से लिया गया निर्णय माना जा रहा है। तबादला आदेश के तहत जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, वे जल्द ही अपने नए पदस्थापना स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह प्रशासनिक बदलाव एसईसीएल की विभिन्न परियोजनाओं और खदानों में कामकाज को बेहतर बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। एसईसीएल मुख्यालय द्वारा की गई इस पहल से खनन क्षेत्र में नई रणनीतियों और व्यवस्थाओं के माध्यम से कार्यों की गति बढऩे की संभावना जताई जा रही है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें दीपका एरिया के उप प्रबंधक लकिता को गेवरा एरिया, एसकेपी सिंदे चीफ मैनेजर कोरबा एरिया को विश्रामपुर, विरेंद्र कुमार सीनियर मैनेजर कुसमुंडा को रायगढ़, राजकुमार शर्मा चीफ मैनेजर दीपका एरिया को भटगांव, सुधा बी सेंडे को कुसमुंडा से एसईसीएल हेड क्वाटर, श्रीकांत मालेक्का गेवरा एरिया से कुसमुंडा, रामा चक्रवर्ती गेवरा एरिया से दीपका एवं माधुरी माडके कोरबा से कुसमुंडा शामिल हैं। जिनका तबादला किया गया है। अधिकारियों को शीघ्र ही नए पदस्थापना स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश भी दिया गया है।
एसईसीएल के 38 अफसरों का हुआ तबादला गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र के अधिकारी प्रभावित
- Advertisement -