कोरबा@M4S:जिले के वरिष्ठ पत्रकार बरपाली निवासी प्रदीप महतो ने शुक्रवार तडक़े लगभग 5 बजे इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत ज्यादा ही खराब होने से कोरबा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।अपना देहदान कर चुके प्रदीप महतो पत्रकार होने के साथ-साथ जीपी कान्वेन्ट हाईस्कूल बरपाली के प्रबंधक भी रहे। वे प्रगतिशील जायसवाल (कलार) समाज के सचिव भी थे। उनके निधन की खबर से पत्रकारों सहित बरपालीवासियों, शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है। उनके निधन उपरांत उनकी इच्छानुसार उनका देहदान मेडिकल कॉलेज कोरबा में परिजनों द्वारा किया जायेगा। वो कोरबा मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद ऐसे पहले कोरबावासी है जिनकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट के अध्ययन के काम आयेगी। इस मायने में वे कोरबा के पहले देहदानी है।इनसे सात साल पहले शिक्षक हेमंत माहुलिकर के दिवंगत श्रमिक नेता पिता दत्तात्रेय माहुलीकर नगर के प्रतिष्ठित ई एंड टी डॉ एन भट्ट के माता पिता ने भी सिम्स बिलासपुर में देहदान का वंदनीय कार्य किया था। प्रदीप महतो जी की पार्थिव देह गृहग्राम बारपाली कोरबा में अंतिम दर्शन उपरांत आज दोपहर में मेडिकल कॉलेज में परिजन सौंपेंगे।