कोलकत्ता(एजेंसी):टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ कहे जाने वाले रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं।
रोहित ने कहा, ‘किसी भी तेज गेंदबाज के लिए घुटने की चोट से उबरकर वापसी करना आसान नहीं होता है। शमी वाकई में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने प्लान को सही तरीके से लागू किया और स्पेल में बाउंसर, यॉर्कर के साथ ही स्लोअर डिलीवरी भी की। वह हाल के वर्षों में टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और टूर्नामेंट में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नॉटआउट 98 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले रोहित ने कहा, ‘शमी ने मुकाबले से पहले कड़ा नेट प्रैक्टिस कर लय में वापसी की कोशिशें की थीं। वह मैदान में उतरकर खेलने के लिए बेताब थे, उन्होंने नई गेंद से लाजवाब गेंदबाजी की।’
शमी ने 3० रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले। रोहित ने कहा, ‘हमने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद एशिया कप टी-20 भी जीत लिया और इससे हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उतरेंगे। हमें यह सफलता बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों एरिया में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मिली है। हम किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं ले रहे हैं और मुख्य राउंड से पहले इस तरह के प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास मजबूत होगा।’
शनिवार को टीम इंडिया को दूसरे और अंतिम प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है।