कोरबा@M4S:कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में पदस्थ कर्मचारी प्रमोद कुमार पाण्डेय, सहायक ग्रेड दो अर्द्धवार्षिकी आयुपूर्ण करने के उपरांत सेवा निवृत्त हुये। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार पी.के. देवांगन, प्रशासनिक अधिकारी, कोरबा का स्थानांतरण कुटुम्ब न्यायालय जगदलपुर, विष्णु कुमार साहू, रीडर ग्रेड तीन, का स्थानांतरण जिला न्यायालय बिलासपुर, प्रवीण कुमार देवांगन, रीडर ग्रेड तीन, का स्थानांतरण जिला न्यायालय बिलासपुर, मंजू टोप्पो, रीडर ग्रेड तीन का स्थानांतरण अंबिकापुर, रजनी वर्मा सहायक ग्रेड तीन का स्थानांतरण कमर्शियल कोर्ट रायपुर होने के फलस्वरूप जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर कोरबा के विडियों कान्फेसिंग कक्ष में की गई।
उक्त अवसर पर सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जयदीप गर्ग, विशेेष न्यायाधीश एस्ट्रोसिटिज एक्ट, गरिमा शर्मा, डॉ. ममता भोजवानी, श्री अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, ज्योति अग्रवाल, जिला अपर सत्र न्यायााधीश, सीमा प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजि. कोरबा, श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, कोरबा, कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंजीत जांगड़े, ऋचा यादव, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा, दिनेश कुमार टेंगवार, अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ कोरबा, श्री अनिल कुमार पटेल, श्री अरविन्द्र कुमार मिश्रा, श्री देवसिंह, नायब नाजिर, प्रवीण बनर्जी, की गरिमामयी उपस्थिति में विदाई सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी को सफलता पूर्वक अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर बधाई देते हुये कहा गया कि आगे अपने स्वास्थ्य एवं पारिवारिक दायित्व का निर्वहन करें, पेंशन एवं अन्य देय स्वत्व भत्तों के भुगतान शीघ्रता से भुगतान करने हेतु संबंधित लिपिक को निर्देशित किया गया। स्थानांतरित कर्मचारी को भी उनके गृह नगर जाने में बधाई देते हुये कहा गया कि आप सभी अपने परिवार के निकट पहुंच गये है। अब आप मानसिक, पारिवारिक चिन्ताओं से मुक्त रहकर बेहतर कार्य करेंगें एैसी शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित हुये।