कोरबा@M4S:कोल इंडिया कर्मियों के एक लाख रुपये बोनस का सपना इस बार भी टूट गया। नई दिल्ली में स्टैंडराइजेशन कमेटी की करीब 6 घंटे की मैराथन बैठक में 95 हजार रुपये बोनस पर सहमति बनी। प्रबंधन से काफी किच-किच हुई, लेकिन प्रबंधन 93750 पर ही आकर अटक गया। यूनियन नेताओं ने प्रबंधन पर दबाव बनाने का काफी प्रयास किया। अंतत: 93750 हजार पर ही मुहर लगी। 9 अक्टूबर से पहले बोनस की राशि कोल इंडिया कार्मिकों के खाते में भेज दी जायेगी।पिछले वर्ष कर्मियों को 85 हजार का बोनस मिला था।
त्योहार के सीजन में कोल कर्मियों के लिए गुड न्यूज है। करीब छह घंटे चली बैठक के बाद कोयला कामगारों का 2024 के लिए परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (बोनस) तय हो गया है। प्रत्येक कोयला कामगार को 93,750 रुपए बतौर बोनस राशि मिलेगी। 2023 में 85,000 रुपए का भुगतान हुआ था। रविवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई मानकीकरण समिति की बैठक में यूनियन ने डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव रखा था, जबकि कोल इंडिया प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही। इस पर लंबी चर्चा और बहस हुई। बाद में यूनियन ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने कहा। प्रबंधन इस पर राजी नहीं हुआ। यूनियन लीडर्स मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई। बैठक दोबारा शुरू हुई. अंत में कोल इंडिया और मजदूर यूनियन के बीच 93,750 रुपए पर सहमति बनी। मानकीकरण समिति की बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। यूनियन नेताओं में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित आदि शामिल हुए। जबकि अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह सम्मिलित हुए।ह 9अक्टूवर तक बोनस भुगतान होगा। ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी की दर से बोनस दिवाली में भुगतान किया जाएगा। पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखे तो हर साल बोनस की राशि बढ़ती रही है। इस साल भी बढ़ी है। कोयलांचल की बात की जाए तो घर हो या बाजार, बैंक हो या वाहन बाजार, सब बोनस की प्रतीक्षा कर रहे थे। बोनस की आस में गाड़ियों की भी बुकिंग हुई है। ऐसे में बोनस की राशि पर बाजार निर्भर करेगा। साथ ही चार श्रमिक संगठनों की अग्नि परीक्षा भी रही। यह अलग बात है कि कोयला श्रमिक संगठनों के साथ पहले वाली बात नहीं रह गई है। कोयला मजदूर संगठन अब पहले से कमजोर हुए है ऐसे में प्रबंधन से बारगेनिंग करना उनके लिए भी बड़ी चुनौती रही। कर्मी मानते हैं कि इसी वजह से एक लाख बोनस दिला नहीं पाए।
एक हजार 962 करोड़ 70 लाख बंटेगा बोनस
कोयला कामगारों के लिए परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) यानी बोनस 93,750 रुपए तय किया गया है। 01 अगस्त, 2024 की स्थिति में कोल इंडिया में दो लाख 9 हजार 355 कामगार (नॉन एग्जीक्यूटिव) नियोजित हैं। इस लिहाज से एक हजार 962 करोड़ 70 लाख 31 हजार 250 रुपए बतौर बोनस का वितरण होगा। हालांकि यह राशि और अधिक होगी। क्योंकि इसमें 30 जुलाई, 2024 तक सेवानिवृत्त हुए कामगारों के आंकड़े सम्मिलित नहीं हैं।
किस कंपनी में कितना बोनस
कंपनी कर्मी बोनस राशि
इसीएल (45,885) – 430,17,18,750
बीसीसीएल (31,230) – 292,78,12,500
सीसीएल (31,635) – 296,57,81,250
डब्लूसीएल (30,551) -286,41,56,250
एसईसीएल (36,015) – 337,64,06,250
एमसीएल (19,390) – 181,78,12,500
एनसीएल (11,937) – 111,90,93,750
एनईसी (506) – 4,74,37,500
सीएमपीडीआईएल (1,946) – 18,24,37,500
सीआईएल (260) – 2,43,75,000
कुल (209355) – 1962,70,31,250