RUMGARA AIR STRIP:रन वे में जर्क बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री,पूर्व सांसद व भाजपा नेता,पायलट की सूझबूझ से लैंड कराया स्टेट प्लेन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा के रूमगरा हवाई पट्टी पर १९ सितम्बर गुरुवार की दोपहर छत्तीसगढ़ का स्टेट प्लेन में सवार होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव व प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू कोरबा पहुँचे। रूमगरा स्थित एयर स्ट्रीप पर उतरने से पहले हवा में दो राउंड चक्कर लगाने के बाद आखिर स्टेट प्लेन ने लैंडिंग की। सभी नेताओं ने कोरबा पहुचकर प्रदेश भजपा मंत्री विकास महतो के स्व. माता कौशल्या महतो के दशगात्र में शामिल होने के बाद रायपुर रवाना होने रूमगरा एयर स्ट्रीप पहुँचकर सबसे पहले दो राऊंड वाहन में लगाया। अवलोकन कर वहाँ बालको के अधिकारियों को तलब किया।मौके पर उपस्थित बालको के कॉरपोरेट अफेयर अवतार सिंह के निज सचिव सुमन कुमार से रन-वे के निर्माण व गुणवत्ता को लेकर सवाल किया व विमानन विभाग के तय दिशा निर्देशों की जानकारी लेते हुए जमकर नाराजगी जताई। उन्हें बताया गया कि लैंडिंग के दौरान स्टेट प्लेन जिस तरह से हिचकोले ले रही था, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

स्टेट प्लेन के चीफ पायलट ने बालको के रूमगरा हवाई पट्टी के निर्माण व गुणवत्ता को लेकर सवाल किया। साथ ही मंत्री ओपी चौधरी ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारी को रन-वे के निर्माण पर जांच व दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया। सभी नेताओं ने एक स्वर में दोहराया कि आज जिस तरह की लैंडिंग हुई है, अच्छी बात  रही कि सभी सुरक्षित उतर सके। जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़  के सभी राजनेता रन-वे को लेकर सवाल उठा रहे थे वही मौके पर उपस्थित बालको के अधिकारी स्टेट प्लेन की खामियों व पायलट की सूझबूझ पर दबी जुबान से सवाल उठा रहे थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!