उरगा पुलिस की जुआ खेलने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही

- Advertisement -

कोरबा ज़िला अंतर्गत सक्ति-जंजगीर चाँपा के सरहदी गाँव सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वाले को पकड़ने में कोरबा पुलिस को मिली सफलता

6 जुआरियों को पकड़ कर नगदी रकम 22700.00 एवं 3 नग मोटर साइकल जुमला क़ीमती 200000.00 (दो लाख रू) जप्त

अन्य फ़रार जुआरियों की पतासाजी जारी है

 

कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक  रवींद्र मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विमल पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोरबा ज़िला अंतर्गत सक्ति- जाँजगीर चाँपा के सरहदी गाँव सुखरीखुर्द में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि सुखरीखुर्द गाँव में नदी किनारे कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सुखरीखुर्द गाँव में जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा 6 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 22700.00 एवं 3 मोटर सायकल जुमला क़ीमती 200000.00 (दो लाख रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है। उरगा पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में प्रआर सचिन नवनीत, आर झंगल मँझवार, श्याम एक्का, नितेश तिवारी, सैनिक सांतनू का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!