PPF CALCULATOR:15 साल निवेश करने पर कितने रुपये का होगा फंड, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):रिटायरमेंट के बाद भी इनकम जारी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप जॉब के साथ साथ निवेश करें। रिटायरमेंट के बाद मोटा फंड जमा हो इसके लिए पीपीएफ  काफी अच्छा ऑप्शन है। यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।

  PPF में निवेश करके आप भी मोटा फंड जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में जहां एक तरफ 7.1 फीसदी का उच्च ब्याज मिलता है तो वहीं, दूसरी तरफ इस स्कीम में इंटरेस्ट का कैलकुलेशन कंपाउंड में होता है यानी चक्रवृद्धि ब्याज में होता है। इसका मतलब है निवेश राशि के साथ ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।

आपको बता दें कि पीपीएफ स्कीम के माध्यम से आप करोड़पति भी बन सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप 15 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो कितने रुपये का फंड तैयार होता है।

कितने रुपये का तैयार होगा फंड
500 रुपये का मासिक निवेश

अगर आप 500 रुपये का मासिक निवेश करते हैं तो आप सालाना 6,000 रुपये का निवेश करेंगे। इसका मतलब है कि 15 साल में आपने कुल 90,000 रुपये का निवेश किया है। इस निवेश पर आपको 1,56,728.37 रुपये का कुल ब्याज मिलेगा। इस तरह 15 साल के बाद 1,62,728 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

1,000 रुपये का मासिक निवेश

अगर आप हर महीने 1,000 रुपये निवेश करते हैं तो आप सालाना 12,000 रुपये का निवेश करेंगे। इसी तरह आपने 15 साल में टोटल 1,80,000 रुपये का निवेश किया है और निवेश पर आपको 3,13,456.74 रुपये का ब्याज मिलेगा। ब्याज के साथ 15 साल के बाद पीपीएफ फंड में 3,25,457 रुपये होंगे।

2,000 रुपये का मासिक निवेश

2,000 रुपये के मासिक निवेश के हिसाब से आप एक साल में 24,000 रुपये का निवेश करते हैं। 15 साल में आपने टोटल 3,60,000 रुपये का निवेश किया है। इस निवेश पर आपको 15 साल में 6,26,913.48 रुपये का ब्याज मिलेगा। 15 साल के लगातार निवेश के बाद 6,50,913 रुपये का फंड तैयार होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!