चक्काजाम करने वालों पर एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

कोरबा@M4S:सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो जाने के पश्चात उनके परिजनों सहित अन्य लोगों ने मेडिकल कॉलेज के सामने युवक की लाश को रखकर चक्काजाम कर दिया था। जिस पर मार्ग के दोनों और लंबी लाइन लग गई थी और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी लोगों ने चक्का जाम समाप्त नहीं किया और अपनी मांग पर अड़े रहे।चक्का जाम होने के कारण आवागमन बाधित होने से सीएसईबी कॉलोनी निवासी के आवेदन पर सिविल लाइन थाना में 14 लोगों के खिलाफ बीएनएस के विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।आवेदन में बताया गया कि वह इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहा था जहां चक्का जाम होने की वजह से कुछ लोगों द्वारा उसे अस्पताल नहीं जाने दिया गया एवं अपमानजनक शब्दों के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिससे व्यथित होकर उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!