कानपूर/फिरोजाबाद(एजेंसी):शादी के जश्न के दौरान फायरिंग करना अक्सर मौत का सबब बन जाता है। ताजा दो मामले सामने आए हैं जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दोनों ही मामले उत्तर प्रदेश के हैं। देखने वाली बात अब ये होगी कि अखिलेश यादव सरकार और यूपी का पुलिस-प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर कैसे रोक लगा पाएगा।
फूल बरसाने वाली तोप में गोला फटा: लड़के की मौत, पांच घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक विवाह समारोह के दौरान फूल बरसाने वाली तोप में रखा बारूद का गोला फटने से एक लड़के की मत्यु हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित एक शादीघर में गुरुवार देर रात एक विवाह समारोह के दौरान फूल बरसाने वाली तोप में रखा गोला अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से गुलशन नामक लड़के की मौके पर ही मत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी में जश्न के दौरान गोलीबारी में छात्र की मौत
कानपुर में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान गोली चलाने से 16 साल के एक छात्र की मौत हो गयी। पुलिस इसे हर्षफायरिंग का मामला मान रही है, लेकिन छात्र के परिजन इसे हत्या की साजिश बता रहे हैं। पुलिस दोनों आधार पर मामले की जांच कर रही है। एसपी (देहात) सुरेंन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके बिठूर के खड़गपुर निवासी राम प्रताप यादव का बेटा अजय यादव (16) पड़ोस में चल रही शादी के दौरान जश्न में चलाई गई गोली का शिकार हो गया। 11वीं में पढ़ने वाले अजय को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजय की मौत के कारण हंगामा होने पर पुलिस ने वहां पहुंच कर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। अजय के घर वालों का आरोप है कि उसे सामने से गोली मारी गयी और इस बाबत पुलिस में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तिवारी ने बताया कि पहली नजर में मामला जश्न में गोली चलने से हुई मौत का लगता है, लेकिन मृतक के घर वालों की ओर से हत्या की शिकायत करने पर पुलिस इस आधार पर भी जांच करेगी।