कोरबा@M4S: कुसमुंडा परियोजना के अधीन नियोजित ठेका कंपनी नीलकंठ में कार्यरत दो वाहन चालकों के बीच मारपीट की घटना के दिन क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह ने भी प्रदर्शन के दौरान भू विस्थापित ग्रामीण से मारपीट किया। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
ग्रामीणों से मारपीट करने व धमकी देने के मामले में कुसमुंडा थाना में पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ प्रभावित ग्राम खैरभवना निवासी कृपाल सिंह कंवर ने रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक कृपाल सिंह बुधवार 4 सितंबर की रात लगभग 9 बजे कुसमुंडा खदान के रास्ते से अपने घर जा रहा था। उस दौरान खदान क्षेत्र में नीलकंठ कंपनी कैम्प व बैरियर के बीच कुछ लोग खड़े थे। भीड़ देखकर वह रुक गया तो भीड़ में सें अमरजीत सिंह उसे देखकर तू कौन है यहां क्या कर रहा है, कहकर गाली-गलौज देने लगा। जब गाली देने से मना किया तो अमरजीत सिंह, तुम्हारा नेता अशोक कहां है उसे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ-मुक्के से चेथी में मारपीट करने लगा जिससे उसे सिर में चोट लगा व खून बहने लगा। घटना को मुनीराम पटेल द्वारा देखकर छुड़ाये तो मुनीराम पटेल को भी हाथ-मुक्के से गाल के पास मारपीट किया। अमरजीत सिंह गांव वालों को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। रिपोर्ट के आधार पर अमरजीत के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
पार्षद अमरजीत सिंह के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज
- Advertisement -