कोरबा@M4S: कोरबा जिला के अंतिम छोर के तहसील पसान में तहसीलदार की पदस्थापना से सरकार ने की है की ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी छोटे मोटे काम के लिए कही भटकना ना पड़े ,लेकिन शासन के मंशा के अनुरूप पसान तहसील में पदस्थ तहसीलदार लीलाधर ध्रुव के कामकाज से नाराज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने राजधानी रायपुर जाकर राजस्व मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन सौपकर पसान तहसीलदार को हटाने की मांग की है ,
जनप्रतिनिधियों ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार गरीबों को आवास बनाने के लिए रेत में पाबंदी नहीं लगाई है ,वे घर बनाने के लिए ट्रेक्टर के माध्यम से रेत ला सकते हैं ,पर तहसीलदार द्वारा छोटे लोगों को परेशान किया जा रहा है वे ट्रैक्टर पकड़कर वाहन चालकों को कार्यवाही के नाम पर डरा धमकाकर वसूली करते है ,वही राजस्व प्रकरण फौती नामान्तरण ,व अन्य कामो के लिए अपने एजेंटों के माध्यम से वसूली करवाते है ,
तहसीलदार ने एक भी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर पर कार्यवाही नहीं किया
तहसीलदार लीलाधर ध्रुव के द्वारा आज तक अवैध रेत परिवहन का केस नही बनाया है जबकि पसान में संचालित बेचिंग प्लांट में दिनदहाड़े रोजाना सैकड़ों ट्रिप अवैध रेत डंप होता है ,
पसान तहसील में पदस्थ तहसीलदार को हटाने की ग्रामीणों ने की मंत्री से की शिकायत
- Advertisement -