कलेक्टर के निर्देश पर हुआ लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण, दो नये काउंटर भी शुरू हुए
कोरबा@M4S: जिले में राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए नये आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्डों में संशोधन के लिए हितग्राहियों को परेशानी होने की खबरों पर कलेक्टर किरण कौशल ने स्वतः संज्ञान लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टरनंदिनी साहू ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित लोक सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और लोगों को दी जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र में अपने विभिन्न कामों के लिए आये हितग्राहियों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान श्रीमती नंदिनी साहू ने आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्डों में संशोधन के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश केंद्र के कर्मचारियों को दिए। उन्होंने इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन आदि प्रमाण पत्र जारी करने के बारे में भी कर्मचारियों से जानकारी ली। श्रीमती साहू ने लोक सेवा केंद्र के माध्यम से हितग्राहियों की मिशल रिकार्ड प्राप्त करने के बारे में भी पूछा। रजगामार निवासी ओबेद गड़रिया और कोरबा निवासी शत्रुघन कौशिक ने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि उन्हें लोक सेवा केंद्र के माध्यम से खसरा, बी-1 की प्रति आधे घंटे में ही प्राप्त हो गई है। डिप्टी कलेक्टर ने लोक सेवा केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कर्मचारियों को आगाह किया कि विभिन्न सेवाओं और प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हितग्राहियों से शासन द्वारा निर्धारित राशि ही ली जाये, अतिरिक्त राशि लिये जाने पर ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
आधार कार्ड बनाने शुरू हुए दो अतिरिक्त काउंटर – राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए जिले वासियों को सुविधा देने आधार कार्ड बनाने के दो अतिरिक्त काउंटर भी कलेक्टोरेट परिसर में शुरू किये गये हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर शुरू हुए इन दो अतिरिक्त काउंटरों के साथ अब आधार बनाने या संशोधन कराने के लिए पांच काउंटर उपलब्ध होंगे। काउंटरों की संख्या बढ़ जाने से हितग्राहियों को जल्द कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी और लोक सेवा केंद्र में भीड़ तथा लंबी लाईन में लगने से भी छुटकारा मिलेगा।
आधार कार्ड बनाने में परेशानी की ख़बर पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान
- Advertisement -