GGP PROTEST:धरना से नहीं बनी बात अब कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की युवा इकाई के तत्वाधान में पिछले 7 दिन से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को 8 वें दिन भी जारी रहा। विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम पुन: धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को न्याय करना ही पड़ेगा अन्यथा अगले चरण में कलेक्ट्रेट कूच किया जाएगा।
पाली के शिव मंदिर चौक पर पिछले एक हफ्ते से गोंगपा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। पाली जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंचों के खिलाफ पंचायत कार्यों में कथित अनियमितता पर रिकवरी के लिए एक तरफा कार्रवाई के विरोध में जारी धरना के आठवें दिन विधायक तुलेश्वर मरकाम फिर से पहुंचे। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जनता और जऩ प्रतिनिधियों के शोषण के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। इस मामले में प्रशासन को अपना रवैया साफ करना पड़ेगा। सरपंचों के मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने के कारण ही हम चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हुए हैं। यदि प्रशासन न्याय नहीं करता है तो वह कोरबा जाकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और आम जनता के शोषण के खिलाफ वे सदैव तत्परता से आगे खड़े रहेंगे।धरना स्थल पर शासन के विभिन्न विभागों से संबंधित व्यक्तिगत या आम जनता की समस्या जैसे वनाधिकार पट्टा, आवास, राशन कार्ड, बिजली बिल, राजस्व मामले, राशनकार्ड सहित अन्य समस्या को लेकर ग्रामीण पहुँच रहे हैं। विधायक मरकाम ने विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं और मांग पर गंभीरता पूर्वक सकारात्मक कार्यवाही होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!