GGP PROTEST:पूर्व सरपंचों के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही का विरोध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बैठी धरना पर

- Advertisement -

 

जनहित में अधिकारियों की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम

कहा- रिकव्हरी के नाम पर भोले-भाले आदिवासी पूर्व सरपंचों को प्रताड़ित करना बंद करें

कोरबा@M4S:गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक ईकाई पाली द्वारा मंदिर चौक पाली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। एसडीएम पाली को सूचना देकर विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों एवं पूर्व सरपंच के विरुद्ध राजनैतिक षडय़ंत्र के तहत एकतरफा किए गए कार्यवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यों को लेकर पूर्व सरपंचों के विरुद्ध तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा रिकव्हरी कार्यवाही करते हुए सरपंचों पर अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम पाली में प्रकरण दर्ज किया गया है जिसके विरुद्ध प्रभावित सरपंचों ने हाई कोर्ट की शरण लिए हैं। इनका कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच ही अकेला दोषी नहीं हो सकता क्योंकि किसी भी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच करने के लिए इंजीनियर होता है , इंजीनियर द्वारा गुणवत्ता परीक्षण करने के बाद एसडीओ द्वारा सत्यापन किया जाता है , तब कहीं जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राशि जारी किया जाता है और फिर सरपंच, सचिव राशि आहरण करता है। पंचायत तो सिर्फ निर्माण एजेंसी होता है । अकेले सरपंच को संबंधित निर्माण कार्य में पार्टी बनाना राजनीतिक षड्यंत्र के सिवाय और कुछ नहीं है । प्रभावित सरपंचों ने संबंधित समस्त कर्मचारियों को भी शामिल करने के लिए मांग करते हुए विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया था । जिसके संदर्भ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में विधायक शामिल हुए।

विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने इस दौरान पत्रकारों से कहा कि भोले भाले 16 आदिवासी सरपंच को प्रताड़ित करने का यह एक राजनैतिक षड्यंत्र है क्योंकि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत जो निर्माण कार्य हुआ था । मूल्यांकन होने के 1 वर्ष बाद पुनः मूल्यांकन के नाम पर रिकव्हरी का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जा रहा है जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी कर्मचारियों को भी पार्टी बनाया जाए और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

एसडीएम से पत्राचार पर भी कार्रवाई नहीं
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 9 अक्टूबर 2023 से लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को विभिन्न जन समस्या से अवगत कराते हुए पत्राचार किया जा रहा था लेकिन किसी भी प्रकार की उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश हुए हैं।

इस मौके पर मुख्य रुप से , कुलदीप मरकाम, अनिल मरावी , पुरुषोत्तम टेकाम , जीतलाल बिंझवार , जगत नेताम, रायसिंह जगत , शिवनारायण पोर्ते, कमल दास , जयप्रकाश मरावी , चंद्रपाल मरावी , शोभा ध्रुव, गिरिवर नेताम, सनत श्याम, राजेश जाटव , जयराम मरावी, राधे टेकाम, भागबली उईके, रामकुमार नेटी, रामसिंह मरावी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!