पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हर घर तिरंगा का अलख जगाने सभी थाना और चौकी को सजाया चौकी प्रभारी के प्रयास का चर्चा
कोरबा@M4S:जिले के सभी शासकीय कार्यालयों सहित सभी थाने व चौकी में तिरंगा झंडा फहराने की तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही कार्यालय को तिरंगा मय साज-सज्जा से सुसज्जित भी किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर राष्ट्रीय पर्व मनाने और हर घर तिरंगा का अलख जगाने सभी थाना और चौकी को सजाया जा रहा है। इस बार जिले के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी में लगा तिरंगा गुब्बारा और जगमगाती रंग बिरंगी रौशनी की चर्चा खूब हो रही है।पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले २१ कर्मियों को सम्मानित करने सूची जारी की है।
जारी सूची में सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी का नाम है विभव तिवारी ने जब से सर्वमंगला चौकी का प्रभार संभाला है तब से कुछ अलग करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इसी प्रयास के चलते उन्हें सम्मान भी दिया जा रहा है इस चौकी को तिरंगा गुब्बारों और जगमग करती रंग बिरंगी रौशनी बिखेरती लाईट से सराबोर कर दिया गया है, जिसकी मनमोहक खूबसूरती लोगों को खूब भा रही है। देशवासी इस वर्ष ७७ वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराने और भवनों को सजाने रंग बिरंगी रोशनी वाली जगमग लाइटें भी लगाई गई है। इसी तरह जिले के सभी थाना एव चौकियों को भी सजाया गया है जिसमें जिले के पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी की सजावट देखते ही बन रही है।पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला चौकी के भवन को तिरंगा गुब्बारों और रंग बिरंगी झालर लाईट से सजाया गया है। साज सज्जा के बाद पूरा चौकी तिरंगामय हो गया है। यहां से गुजरने वाले हर कोई इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।