कोरबा@M4S:गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शहर की अनेक निचली बस्तियों में पानी भर गया। कोयला खदानों में काम प्रभावित हुआ है। सुबह की पाली में एसईसीएल कुसमुंडा खदान काम पर जाने में कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई।खदान की एंट्री सडक़ में पानी भर गया है। इधर गेवरा खदान में ओवरबर्डन से मिट्टी पत्थर एक जलजले की तरह निजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कैंप ऑफिस में बह कर आई। जिसमें अनेक डंपर, लोडर दब गए है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। याद रहे कुसमुंडा खदान में ऐसे ही आए जलजले में बह कर अधिकारी जितेंद्र नागरकर की मौत हो गई थी।
मूसलाधार बारिश के कारण एसईसीएल के कुसमुण्डा परियोजना खदान के प्रवेश द्वार के सामने व्यापक जल भराव हो गया। कुसमुण्डा के चारों तरफ की सडक़े पानी से भर चुकी है। लोगों का आवागमन थम चुका है। खदान कर्मी भी हलाकान रहे। कुसमुण्डा खदान जाने का भी रास्ता बंद हो गया ,जिससे कर्मचारी वर्कशॉप तक नहीं जा पा रहे थे,क्योंकि मेन एंट्री गेट कुसमुण्डा खदान जाने के रास्ते में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। गेवरा खदान में ओवर बर्डन की मिट्टी भारी बारिश से बह गई है। जिससे वाहनों के दब जाने से कामकाज ठप्प पड़ गया। इससे भारी नुकसान की आशंका है। जिले में बारिश रुकने का नाम हीं नहीं ले रही,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। बुधवार की रात से गुरूवार और फिर शुक्रवार को सुबह तक बारिश हो रही । जो बारिश शुरु हुई उससे लोगों का दैनिक जीवन रुक सा गया। भारी बारिश के कारण दर्री डेम भी लबालब हो गया,जिसके कारण बांध के गेट खोलकर हसदेव नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
नदी नाले लबालब, निचली बस्तियों में घुसा पानी
जिले और आसपास के क्षेत्र में बीते दो-तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण नदी नाले लबालब हैं। भारी बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरने की समस्या आ रही है। कोरबा शहर के करीब मुड़ापार से होते हुए अमरैयापारा में पानी भर गया है। यहां के निचली बस्तियों में सडक़ पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालत यह है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। अमरैयापारा में कुछ समय पहले एक बड़ा नाला बनाया गया था। जिससे निहारिका क्षेत्र का पूरा पानी बहकर शहर से बाहर निकल जाता है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम के लिए यह एक महत्वपूर्ण नाला है, लेकिन अतिक्रमण और अन्य कारणों से इसका निर्माण आधा ही हो सकता है। बारिश होने पर नाले के आसपास निचली बस्तियों में पानी भर जाता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
दादर के कई घरों में घुसा पानी
रविशंकर नगर से दादर जाने वाले मार्ग में बने दरार नाला में पानी 4 फिट ऊपर बहता रहा। नाला के निचले हिस्से में बने कालोनी में बाढ़ के हालात बन गए। जल भराव से लोगों ने दहशत में रात गुजारी। बीती रात तेज वर्षा से जहां डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर, पंडित रविशंकर शुक्ला नगर, शिवाजी नगर जैसे बड़े कॉलोनी क्षेत्र में पानी भरा वहीं दूसरी ओर शहर के दादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए है। रात में हो रही भारी बरसात के बीच लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया और पूरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया लोगों ने अपने- अपने घरों की छत पर रात गुजारी, और घरों में कैद होकर रह गए हैं।